रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लुटेरी लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है. ये लड़कियां युवक के साथ मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गई थी. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह लड़कियां अक्सर फैक्ट्रियों को अपना निशाना बनाती थी. वहां से लोहे और अन्य सामानों की चोरियां किया करती थी. इस दौरान कोई बीच में आता था तो उनपर हमला कर फरार हो जाती थी. फिलहाल पुलिस ने लुटेरी युवतियों की गैंग को धर दबोचा है.
रॉड से हमला कर की लूट: राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से लूट हुआ था. लुटेरी युवतियों की गैंग ने आसिफ खान से मारपीट कर कैश समेत मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गई थीं. आसिफ के भाई ने इसकी शिकायत उरला थाने में दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि सूर्यांश ब्रिक्स के पास खुद का स्लैग का गोदाम बनवा रहे हैं. इसकी सुरक्षा के लिए रात में छोटे भाई आसिफ उद्दीन को भेजा था, जहां एक युवक और तीन युवतियों ने भाई पर रॉड से हमला कर कैश समेत मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे.