छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में तेज रफ्तार कार ने 3 बहनों समेत 6 को रौंदा, एक की मौत - रायपुर एक्सीडेंट न्यूज

रायपुर में बीती रात तेज कार सवार ने एक के बाद एक तीन बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवती की मौत हो गई. 4 घायल है. 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है

road-accident-in-raipur
रायपुर में सड़क हादसा

By

Published : Nov 28, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Nov 28, 2021, 4:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मिनोचा पेट्रोल पंप के सामने आधी रात बड़ा सड़क हादसा road accident in raipur हो गया. जिसमे एक तेज रफ्तार वेरना कार ने 3 बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमे 1 युवती की मौके पर मौत हो गई और 4 लोग गंभीर घायल बताये जा रहे हैं.

मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता से लौटने के दौरान हादसा

होटल ट्रॉयटोन में आयोजित मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता से भाग लेकर 2 एक्टिवा पर डीडी नगर सेक्टर 4 निवासी 3 सगी बहनें रसिका पटले, रूपल पटले और रितिका पटले अपनी सहेली नीता सिदार के साथ होटल से इवेंट खत्म होने पर घर जाने के लिए निकली थी. वे सर्विस रोड से हाईवे पर निकले थे इसी दौरान तेलीबांधा से VIP चौक की ओर से रही तेज रफ्तार वेरना कार ने पहले बाइक सवार दो युवकों फैजान और लक्की विनोदिया को टक्कर मारी. उसके बाद युवतियों की दोनों एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई. मौके पर पहुंची तेलीबांधा थाना पुलिस ने सभी गंभीर घायलों को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां मौजूद डॉक्टरों ने नीता सिदार को मृत घोषित कर दिया.

रायपुर में सड़क हादसा

पश्चिम बंगाल : भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, पांच घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वेरना कार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद तीनों सगी बहनें और बाइक सवार युवक काफी ऊंचाई तक ऊपर उछल कर सड़क पर गिर गए. तीनों सगी बहनों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल युवकों को मेकाहारा रिफर किया गया है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक सोनिक बग्गा को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Nov 28, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details