रायपुरः बस्तर में नदियां उफान पर हैं. इससे पिछले कई दिनों से यहां बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. अंदरूनी इलाकों के जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गए हैं. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी, इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश - rain alert for chhattisgarh
बस्तर में बारिश को लेकर 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने किया रेल अलर्ट जारी, इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश
बस्तर में बारिश को लेकर 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार 4 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है. इससे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जोरदार बारिश की संभावना है.
प्रदेश की औसत वर्षा की बात की जाए, तो यहां 594 मिलीमीटर बारिश होनी थी, जो कि 522 मिलीमीटर हुई है. राज्य के कई हिस्सों में कम बारिश हुई है, तो वहीं बस्तर और सुकमा में बाढ़ आ गई है.
Last Updated : Aug 2, 2019, 5:05 PM IST