छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए खैरागढ़ के पान की खासियत, जिसे खाने रमन सिंह भी काफिले के साथ पहुंचे - खैरागढ़ के पान की मिठास

Raman Singh at paan shop in Khairagarh: खैरागढ़ उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए रमन सिंह पूरा जोर आजमाइश लगा रहे हैं. इस दौरान अपनी चुनावी थकान मिटाने रमन सिंह एक खास चीज ले रहे हैं. जानिए वो क्या है.

Raman Singh at paan shop in Khairagarh
खैरागढ़ के पान की दुकान में रमन सिंह

By

Published : Apr 1, 2022, 8:54 AM IST

रायपुर\ हैदराबाद: छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय खैरागढ़ छाया हुआ है. वजह है खैरागढ़ उपचुनाव. (Khairagarh by election 2022) जहां 12 अप्रैल को चुनाव होने हैं. लिहाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ ही विपक्षी बीजेपी पार्टी भी इन दिनों खैरागढ़ में ही डेरा डाले हुए हैं. गुरुवार को जहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया तो पूर्व सीएम रमन सिंह भी शहर भ्रमण पर थे. इस दौरान उन्होंने खैरागढ़ का पान खाया और ट्वीट के जरिए उसके मिठास का भी जिक्र किया .

खैरागढ़ के पान की दुकान में रमन सिंह

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि' कहना ही क्या है- खैरागढ़ के स्वादिष्ट पान का! मिठास ऐसी है कि ताउम्र याद रहेगी. खैरागढ़ के सिर्फ पान में मिठास नहीं है, खैरागढ़वासियों के व्यक्तित्व में भी ऐसी ही मिठास है'.

Khairagarh by election 2022: खैरागढ़ के लिए भूपेश बघेल के वादों पर रमन ने कसा तंज

खैरागढ़ के पान की दुकान में रमन सिंह: खैरागढ़ में शहर भ्रमण के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह अपने काफिले के साथ बाजार में रुके और एक पान की दुकान में पहुंचे. कार से उतरते ही उन्होंने पान दुकान वाले को जल्दी एक पान खिलाने को कहा. इस दौरान वहां पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल भी मौजूद थे. पूर्व सीएम को अपनी दुकान में देख पान दुकान संचालक भी काफी खुश हुआ. रमन सिंह ने उससे हालचाल लिया. इस पर दुकान वाले ने कहा कि 'आप बहुत दिनों बाद दिखे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details