छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रमन सिंह ने सदन में सरकार से मांगा विज्ञापन पर खर्च का ब्योरा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा में आज विज्ञापन पर कुल खर्च का ब्योरा मांगा है. पूर्व सीएम ने भूपेश सरकार के प्रचार-प्रसार में हो रहे खर्च को लेकर जमकर निशाना साधा है.

Raman Singh asks Bhupesh government for details of expenditure on advertisement
रमन सिंह

By

Published : Jul 26, 2021, 7:34 PM IST

रायपुर : विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. विधानसभा के मानसून सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विज्ञापन के लिए जारी राशि को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. डॉ रमन का कहना था कि आज प्रदेश के विकास और अन्य व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार के पास पैसे नहीं है, लेकिन प्रचार-प्रसार पर भरपूर पैसा खर्च किया जा रहा है.

रमन सिंह
विधानसभा की कार्रवाई के दौरान डॉ रमन सिंह ने जानकारी मांगी थी कि पिछले लगभग ढाई साल में सरकार के द्वारा कितने का विज्ञापन दिया गया है. प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि लगभग ढाई साल के कार्यकाल में सरकार ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को 2 अरब 8 करोड़ 71 लाख 85 हजार 427 रुपये विज्ञापन दिया है.

विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले मामले में विपक्ष का हंगामा, सदन समिति से जांच कराने की मांग


पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि 'आज विकास के नाम पर एक पैसा खर्च नहीं हो रहा है, ना सड़क बन रहा है, ना पुल बन रहा है, ना अस्पताल बन रहे हैं. कर्ज पर कर्ज लिया जा रहा है. काम कहां दिख रहा है पेपर, टेलीविजन और इनके भाषण में दिख रहा है. धरातल पर तो रिपेयर तक के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है, ब्याज चुकाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. किसानों को देने पैसे नहीं है बेरोजगारों को भत्ता और वृद्धावस्था पेंशन देने पैसे नहीं है. तनख्वा के पैसे नहीं है, लेकिन सबसे ज्यादा किसी विषय के लिए पैसा है तो वह प्रचार प्रसार के लिए हैं.'

बात दे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने दिसंबर 2018 से 30 जून 2021 तक कुल 41,676 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. सरकार को इस उधार की राशि के एवज में औसतन 418.37 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान प्रति माह करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details