रायपुर : विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. विधानसभा के मानसून सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विज्ञापन के लिए जारी राशि को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. डॉ रमन का कहना था कि आज प्रदेश के विकास और अन्य व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार के पास पैसे नहीं है, लेकिन प्रचार-प्रसार पर भरपूर पैसा खर्च किया जा रहा है.
रमन सिंह ने सदन में सरकार से मांगा विज्ञापन पर खर्च का ब्योरा
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा में आज विज्ञापन पर कुल खर्च का ब्योरा मांगा है. पूर्व सीएम ने भूपेश सरकार के प्रचार-प्रसार में हो रहे खर्च को लेकर जमकर निशाना साधा है.
विधायक बृहस्पति सिंह पर हमले मामले में विपक्ष का हंगामा, सदन समिति से जांच कराने की मांग
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि 'आज विकास के नाम पर एक पैसा खर्च नहीं हो रहा है, ना सड़क बन रहा है, ना पुल बन रहा है, ना अस्पताल बन रहे हैं. कर्ज पर कर्ज लिया जा रहा है. काम कहां दिख रहा है पेपर, टेलीविजन और इनके भाषण में दिख रहा है. धरातल पर तो रिपेयर तक के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है, ब्याज चुकाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. किसानों को देने पैसे नहीं है बेरोजगारों को भत्ता और वृद्धावस्था पेंशन देने पैसे नहीं है. तनख्वा के पैसे नहीं है, लेकिन सबसे ज्यादा किसी विषय के लिए पैसा है तो वह प्रचार प्रसार के लिए हैं.'
बात दे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने दिसंबर 2018 से 30 जून 2021 तक कुल 41,676 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. सरकार को इस उधार की राशि के एवज में औसतन 418.37 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान प्रति माह करना पड़ रहा है.