छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रमन सिंह का राज्य सरकार पर आरोप, ''केंद्र के पैसों से हो रहा छत्तीसगढ़ का विकास'' - सिंधिया की भूपेश को बहस की चुनौती

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर हमला (Raman Singh allegation on the state government) बोला है. उन्होंने कहा कि जितने भी छत्तीसगढ़ में काम हो रहे हैं, वो केंद्र की ओर से दी गई राशि से हो रहे हैं.

Raman Singh allegation on the state government
पूर्व सीएम रमन सिंह का आरोप

By

Published : Apr 20, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 7:03 PM IST

रायपुर : पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रमन सिंह के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रदेश में पिछले साढ़े 3 सालों में कोई भी डेवलपमेंट का काम नहीं किया है. सिर्फ केंद्र सरकार के पैसे से प्रदेश में काम हो रहा है. यही नहीं रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में कोयले की कमी को लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के आरोपों पर कहा कि प्रदेश में कोई कमी नहीं है. कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य को केंद्र की मदद करनी चाहिए.

रमन सिंह का राज्य सरकार पर आरोप

सिंधिया की भूपेश को बहस की चुनौती : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने सीएम भूपेश को खुले मंच पर बहस करने की खुली चुनौती दी थी. जिस पर सीएम भूपेश ने ज्योतिरादित्य को दलबदलू कहकर विषय पर बात करने से इनकार किया. रमन सिंह ने कहा है कि सवाल पार्टी बदलने का नहीं था. मुद्दा ये है कि क्या सीएम खुले मंच पर बहस करेंगे. अगर वो भागना चाहते हैं, बचना चाहते हैं तो उनकी मर्जी. सीएम के पास बचने के सौ बहाने हैं.

ये भी पढ़ें-सिंधिया पर बरसे भूपेश बघेल,''दलबदलू के सवालों का मैं जवाब नहीं देता''

नितिन गडकरी का छत्तीसगढ़ दौरा :रमन सिंह ने कहा कि ''केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को छत्तीसगढ़ का दौरा (Union Minister Nitin Gadkari visit to Raipur) करेंगे. वो विकास की सौगात देंगे. छत्तीसगढ़ में जो भी विकास का काम हो रहा है, वो केंद्र के पैसे से हो रहा है. चाहे सड़क की योजना हो, आवास की योजना हो या मनरेगा की. इन कामों में जो राशि का उपयोग हो रहा है, वो केंद्र की है. राज्य सरकार के पास कुछ करने के लिए नहीं है. नामकरण करने के अलावा भूपेश बघेल ने कुछ नहीं किया.''

Last Updated : Apr 20, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details