रायपुर : पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रमन सिंह के मुताबिक राज्य सरकार ने प्रदेश में पिछले साढ़े 3 सालों में कोई भी डेवलपमेंट का काम नहीं किया है. सिर्फ केंद्र सरकार के पैसे से प्रदेश में काम हो रहा है. यही नहीं रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में कोयले की कमी को लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के आरोपों पर कहा कि प्रदेश में कोई कमी नहीं है. कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य को केंद्र की मदद करनी चाहिए.
सिंधिया की भूपेश को बहस की चुनौती : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने सीएम भूपेश को खुले मंच पर बहस करने की खुली चुनौती दी थी. जिस पर सीएम भूपेश ने ज्योतिरादित्य को दलबदलू कहकर विषय पर बात करने से इनकार किया. रमन सिंह ने कहा है कि सवाल पार्टी बदलने का नहीं था. मुद्दा ये है कि क्या सीएम खुले मंच पर बहस करेंगे. अगर वो भागना चाहते हैं, बचना चाहते हैं तो उनकी मर्जी. सीएम के पास बचने के सौ बहाने हैं.