रायपुर : राजधानी की RPF रायपुर (Raipur RPF) ने गुजरात के सूरत से भागे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि सूरत-पुरी स्पेशल ट्रेन (Surat Puri Special Train) में भागते हुए लुटेरों को महासमुंद में पकड़कर सूरत क्राइम ब्रांच (Surat Crime Branch) के हवाले किया गया है. आरपीएफ रायपुर पोस्ट प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. सूरत क्राइम ब्रांच ने टीम को आरोपियों की तस्वीर भेजी थी. इन तस्वीरों के आधार पर रायपुर से महासमुंद तक RPF ने सघन चेकिंग शुरू कर 7 आरोपियों को धर दबोचा.
व्हाट्सएप के जरिए हुई आरोपियों की पहचान
पकड़े गए सभी आरोपियों की पहचान पुलिस ने WhatsApp के जरिए सूरत में पीड़ित से करवाई थी. सभी पर कुल 7 लाख 50 हजार रुपये और 3 मोबाइल लूटने का आरोप है. पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवर और 60 हजार रुपए नकद बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर RPF सड़क मार्ग से रायपुर लेकर पहुंची. रायपुर से आरोपियों को सूरत क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया जहां से टीम आरोपियों को लेकर सूरत रवाना हो गई है.
सराफा व्यापारी से लूट के मामले में 'बेसुराग' पुलिस, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई 5 टीम