रायपुर: रायपुर रेंज के आईजी बीएन मीणा ने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2022 के संबंध में बैठक ली. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस के तमाम अधिकारियों को रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2022 की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. Raipur Range IG meeting regarding Road Safety World Cricket Series
रायपुर रेंज के आईजी बीएन मीणा रायपुर आईजी बीएन मीणा ने कहा कि "इस आयोजन के दौरान विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के साथ अलग अलग देशों से आए खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, क्रिकेट मैच के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था, स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था और टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा बलों की ड्यूटी के दौरान रुकने की व्यवस्था, भोजन और परिवहन संबंधी व्यवस्था सुचारू रूप से हो. " Road Safety World Cricket Series
रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल, दिग्गज क्रिकेटरों का बल्ला बोलेगा
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2022 का आयोजन होना है. आयोजन को लेकर स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य दूसरी सुविधाएं किस तरह होगी इस पर विस्तार से चर्चा की गई.
रायपुर में रोड सेफ्टी सीरीज को लेकर आईजी की बैठक रायपुर में एक बार फिर छाएगा क्रिकेट का खुमार :रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाइंग और क्वॉर्टर फाइनल मैचेस कानपुर, इंदौर और देहरादून में खेले जाएंगे. नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच क्वॉर्टरफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. 27 सितंबर को यह दोनों क्वॉर्टर फाइनल मैच 4:00 बजे और शाम 8:00 बजे से खेले जाएंगे. इसके अलावा 28 सितंबर और 29 सितंबर को दोनों सेमीफाइनल नया रायपुर में खेले जाएंगे. 1 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नया रायपुर में खेला जाएगा.
रायपुर में फिर क्रिकेट का खुमार:पिछली बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के सारे मुकाबले नया रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे. इस टूर्नामेंट में सभी देशों से रिटायर्ड खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं. इस बार के टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें इंडिया लीजेंड्स , ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स , श्रीलंका लीजेंड्स , वेस्टइंडीज लीजेंड्स , साउथ अफ्रीका लीजेंड्स , बांग्लादेश लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स शामिल है.