रायपुर : उरला थाना अंतर्गत गांजा तस्करी (ganja smuggler in raipur) करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लगभग 29 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 2 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है. उरला पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 बी के तहत कार्रवाई की है.
कैसे हुई कार्रवाई :उरला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि ''गिरफ्तार आरोपी रामकरण कोयरी ओडिशा से उत्तर प्रदेश तक गांजे की सप्लाई करता (Hemp smuggling from Odisha) था.'' इसके पहले उरला पुलिस ने गांजा तस्करी को लेकर भी कार्रवाई की थी. उसी सूचना के आधार पर शुक्रवार को यह सफलता पुलिस को मिली है. थाना प्रभारी ने बताया कि ''उरला थाना अंतर्गत झाबक पेट्रोल पम्प के सामने सरोरा चौक उरला के पास 2 लाख 90 हज़ार रुपये के गांजे के साथ आरोपी को पकड़ा गया''
कहां हुआ आरोपी अरेस्ट : उरला पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (Urla Police and Anti Crime and Cyber Unit) की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार सरोरा चौक झाबक पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति के खड़े होने की सूचना दी थी. जिसके पास 3 बैग और 1 थैला था. पुलिस पार्टी को देखकर शख्स मौके से घबरा कर भागने की कोशिश कर रहा था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा. पकड़े गए आरोपी रामकरण कोयरी के पास से गांजा मिला.आरोपी जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.