रायपुर: राजधानी के कोतवाली थाना अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शैलेंद्र नगर स्थित गार्डन में दबिश देकर 8 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 3 लाख 40 हजार रुपये जब्त करने के साथ ही उनके कब्जे से ताशपत्ती भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.raipur police arrested gamblers
शैलेंद्र नगर में लाखों रुपयों के साथ 8 जुआरी गिरफ्तार - रायपुर क्राइम न्यूज
raipur crime news रायपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 3 लाख रुपये से ज्यादा कैश और जुए की फड़ भी जब्त की है. raipur police arrested gamblers
जुआरियों से लाखों रुपये जब्त: कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि " शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना शैलेंद्र नगर स्थित गार्डन में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 3 लाख 40 हजार रुपये बरामद करने के साथ ही ताशपत्ती जब्त की है."
जुआ खेलने वाले आरोपियों के नाम -अनिल शुक्ला निवासी नहर पारा थाना गंज रायपुर. हीरालाल प्रेमनानी निवासी गली नंबर 6 थाना तेलीबांधा रायपुर. तरणजीत सिंह सलूजा साईं नगर फाफाडीह थाना गंज रायपुर. धनंजय सिंह निवासी थाना डीडी नगर रायपुर. चंदन लाल निवासी अमलीपदर जिला गरियाबंद. हरीश सहगल निवासी शैलेंद्र नगर थाना कोतवाली रायपुर. प्रकाश गुरवानी निवासी शिवानंद नगर थाना खमतराई रायपुर. धवल कुमार निवासी अमलीडीह थाना राजेंद्र नगर रायपुर के रहने वाले हैं.