रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धान कटाई का पैसा वसूल कर लौट रहे किसान के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आधी रात लुटेरों की तलाश में पुलिस के साथ साइबर टीम को लगा दिया गया. इसके बाद पुलिस ने चंद घंटों में ही बाइक सवार लुटेरों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 85 हजार रुपये कैश और वारदात में शामिल किए गए दो बाइक जब्त किया है.
कैसे हुई लूट:पूरा मामला राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है. जहां रविवार की देर रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने किसान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक महासमुंद जिले के बसना का किसान नवीन साहू बेलौदी गांव से धान कटाई का पैसा लेकर अपनी बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था. इसी बीच गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के पास दो बाइक में सवार चार बदमाश आए और गाड़ी रोककर मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद किसान के पास रखा कैश 90 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. इसकी शिकायत देर रात प्रार्थी ने गोबरा नवापारा थाना में दर्ज कराई.