छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक हो सकती है वृद्धि

छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट भी देखने को मिल रही है. शनिवार को न्यूनतम तापमान में मामूली परिवर्तन होने की संभावना है. सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों के भाग में शीतलहर की स्थिति बने रहने की भी संभावना है.

By

Published : Jan 16, 2021, 10:57 AM IST

Meteorological Department Raipur
मौसम विभाग रायपुर

रायपुर: मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ठंडे और शुष्क हवा का आना जारी है. इसलिए न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट भी देखने को मिल रही है. शनिवार को न्यूनतम तापमान में मामूली परिवर्तन होने की संभावना है. सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों के भाग में शीतलहर की स्थिति बने रहने की भी संभावना है. इसके बाद पूर्व से हवा आने के कारण प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना है. न्यूनतम तापमान में 19 जनवरी तक 4 से 5 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.

मौसम विभाग रायपुर

पढ़ें-कड़ाके की ठंड: जशपुर में 6 डिग्री तक लुढ़का पारा

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर भारत से ठंडी और शुष्क हवाएं आ रही है. इस कारण से रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. एक-दो दिनों तक गिरावट रहेगी. उसके बाद रात के तापमान में फिर से वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान

  • रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • माना में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • दुर्ग में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • राजनादगांव में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details