रायपुर:राजधानी समेत प्रदेश के अनेक जिलों में पिछले हफ्ते 4 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही भारी बारिश हुई थी. जिसके बाद शनिवार से मौसम खुलने की वजह से बारिश पर विराम लग गया है. फिर से गर्मी और उमस राजधानी में महसूस की जा रही है. बुधवार यानी आज सुबह भी राजधानी का मौसम पूरी तरह से साफ है. धूप निकली हुई है. प्रदेश में 1 जून से 3 अगस्त तक कोरबा जिले में सबसे ज्यादा 898.7 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 423 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ((Meteorologist HP Chandra)) ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अलवर निम्न दाब का केंद्र वाराणसी, पटना, मालदा और उसके बाद उत्तर बांग्लादेश होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बांग्लादेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.