रायपुर:राजधानी में बुधवार की शाम को डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद से फिर से एक बार बारिश थम सी गई है. जिसके कारण गर्मी और उमस फिर से महसूस होने लगी है. शनिवार को राजधानी में सुबह से मौसम साफ है और तेज धूप निकली हुई है. जिसके कारण भी उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि दुर्ग भिलाई में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यता बस्तर संभाग में रहने की संभावना है. प्रदेश में अब तक सबसे कम बारिश बालोद जिले में 433.4 मिलीमीटर और सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 1062.8 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यता बस्तर संभाग में रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में स्थित है. पूर्वी छोर गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, शांतिनिकेतन, हल्दिया और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा अंदरूनी ओडिशा और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका का अंदरूनी ओडिशा से उत्तर तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.