छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

85 निरीक्षक बनेंगे डीएसपी, विभागीय पदोन्नति समिति बैठक में फैसला - छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ पुलिस (chhattisgrah police) के 85 इंसपेक्टर का प्रमोशन हुआ है. ये सभी DSP बनेंगे. जल्द ही इनकी लिस्ट जारी होगी.

promotion-in-chhattisgrah-police-eightyfive-inspectors-of-state-police-will-become-dsp
छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन

By

Published : Sep 2, 2021, 12:13 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. लंबे इंतजार के बाद राज्य पुलिस के 85 निरीक्षक DSP बनने जा रहे हैं. नवा रायपुर स्थित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद 85 निरीक्षकों के पद्दोन्नति के लिए सहमति बनी है. 2018 के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस (chhattisgrah police) महकमे में डीएसपी के पद पर पद्दोन्नति हो रही है. विभागीय जानकारी के मुताबिक विभाग जल्द ही इनकी सूची जारी कर सकती है.

बैठक के बाद अफसरों के नाम पर मुहर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक पद के लिए विभागीय समिति की बैठक बुधवार को रखी गई थी. जिसमें 85 पुलिस अधिकारियों के नाम की स्वीकृति दे दी गई है. इस बैठक में पीएससी के चेयरमेन सोनवानी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुब्रत साहू व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी उपस्थित थे. जिसमें इन अधिकारियों ने 85 पुलिस अफसरों के नाम को हरी झंडी दे दी है. आगामी एक सप्ताह के अंदर पदोन्नत होने वाले उप पुलिस अधीक्षकों की सूची जारी (promotion list of chhattisgarh police) कर दी जाएगी.

school open in chhattisgarh: कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद आज से खुले स्कूल

विभिन्न संवर्ग के अधिकारी शामिल

जिन पुलिस अफसरों को पद्दोन्नति मिलने वाली है. वह अलग-अलग कैडर्स के हैं. जिसमें 57 निरीक्षक संवर्ग, 20 कंपनी कमांडर संवर्ग, 4 आरआई संवर्ग, 3 मिनिस्ट्रियल संवर्ग और एक रेडियो निरीक्षक का नाम शामिल है। लम्बे समय बाद पद्दोन्नति समिति की बैठक हुई है। जिसमें पुलिस अफसरों को डीएसपी बनाया जाएगा। वहीं पदोन्नति को लेकर पुलिस अफसरों में खुशी की लहर भी देखी जा रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details