रायपुरः बारह जनवरी से देश भर में मेडिकल पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी अपने पसंद के कॉलेजों में भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के एमबीबीएस कर चुके डॉक्टरों को चिंता है कि अगर उनका एडमिशन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में नहीं हो पाया तो वे प्रदेश के निजी कॉलेज में भी आर्थिक परेशानियों के चलते एडमिशन नहीं ले पाएंगे.
छत्तीसगढ़ के दो निजी मेडिकल कॉलेज ने फीस रेगुलेशन कमेटी को प्रस्ताव दिया है. इसमें कहा गया है कि इन कॉलेजों ने अपनी सालाना ट्यूशन फीस 35 लाख से 37 लाख रुपए तक किया जाय. पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इस पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष अधिकतम 10 लाख से 15 लाख रुपए तक की फीस निर्धारित है. ऐसे डॉक्टरों का कहना है कि निजी कॉलेजेज में दाखिला के लिए फीस का निर्धारण नहीं किया गया है. छात्रों ने प्रदेश के डीएमई सहित मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी पत्र के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया है.
पहले निर्धारित किया जाता है शुल्क
देशभर के प्रत्येक राज्य में सबसे पहले प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस निर्धारित की जाती है. उसके पश्चात रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फीलिंग कराई जाती है लेकिन छत्तीसगढ़ में ARFC कमेटी द्वारा फीस निर्धारित किए बिना ही अभ्यर्थीयों से कॉलेज और ब्रांच की च्वाइस फीलिंग करा ली गई. अब अभ्यर्थी संशय में हैं कि अगर AFRC कमेटी प्राइवेट कॉलेजों के मेडिकल पीजी कोर्स की फीस निर्धारित नहीं की गई तो क्या उन्हें प्रस्तावित फीस देनी पड़ेगी?
छत्तीसगढ़ की 2 प्राइवेट कॉलेज श्री शंकराचार्य दुर्ग और रिम्स रायपुर में इसी साल पीजी क्लिनिकल कोर्स शुरू हुए हैं. दोनों प्राइवेट कॉलेज में 3 साल के कोर्स की ट्यूशन फीस के लिए 80 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का प्रस्ताव भेजा गया है. अन्य राज्यों में 3 साल की फीस 25 लाख रुपए से 45 लाख के बीच में निर्धारित है.
मैंने नान घोटाले में रमन सिंह और वीणा सिंह को फंसाने से किया इंकार, इसलिए मुझे फंसाया गया-जीपी सिंह
अन्य राज्यों के प्राइवेट कॉलेजेज के 3 साल के फीस
- तेलंगाना 25 से 36 लाख
- आंध्र प्रदेश 30 से 40 लाख
- तमिलनाडु 35 से 40 लाख
- महाराष्ट्र 28 से 30 लाख
- मध्य प्रदेश 30 से 45 लाख
- पंजाब 20 से 25 लाख
- कर्नाटका 34 से 35 लाख