छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम 100 के पार, डीजल के भी बढ़े दाम
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल (petrol diesel prices in Chhattisgarh) के दामों में आग लगी हुई है. कई जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं.
पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : Jul 12, 2021, 8:18 AM IST
|
Updated : Jul 12, 2021, 9:41 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं. रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे. सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में (petrol price in Chhattisgarh) 27 से 29 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई थी. डीजल के दाम भी बढ़े थे. डीजल के दाम भी 17 से 18 पैसे बढ़े थे. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 104.40 रुपये/प्रति लीटर है. वहीं दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा 100.30 रुपये/लीटर तक पहुंच गया है. जगदलपुर में पेट्रोल 101.77रुपए/लीटर और डीजल 99.58 रुपये/लीटर है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 99.24रुपये/प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.07रुपये प्रतिलीटर है.
देशभर में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बुधवार को भी एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. बाद देश की राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार पहुंच गई, हालांकि डीजल के दाम 16 पैसे सस्ते हुए हैं. दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 101 रुपए 23 पैसे और एक लीटर डीजल 89 रुपए 76 पैसे में मिल रहा है. शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल की कीमतें हर दिन अपडेट की जाती हैं.