छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की सुगबुगाहट हुई तेज - Program

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राहुल गांधी के दौरे की सुगबुगाहट (smell of arrival) तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) ने बताया कि जल्द ही राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे और इस दौरान वह बस्तर (Bastar) का दौरा करेंगे. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारी जोरों पर है.

Once again there was a strong buzz of Rahul Gandhi coming to Chhattisgarh.
एक बार फिर राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने की सुगबुगाहट हुई तेज

By

Published : Sep 10, 2021, 5:57 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ में एक बार फिर राहुल गांधी के दौरे की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी के साथ पार्टी नेताओं (party leaders) की ओर से तैयारियां (Preparations) भी युद्धस्तर पर तेज कर दी गई हैं. इन नेताओं की मानें तो प्रदेश दौरे पर आने के बाद राहुल गांधी बस्तर भी जाएंगे.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने की सुगबुगाहट हुई तेज

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress state president) मोहन मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा (Travel) को लेकर बस्तर में तैयारियां शुरू हो गई है. संगठन स्तर (organization level) और सरकारी स्तर (government level) पर तैयारियां की जा रही हैं. सरकार राहुल गांधी को निमंत्रण (Invitation) दे चुकी है और जल्द ही राहुल गांधी के बस्तर आने का कार्यक्रम (program) बनेगा.

नदी पार कर स्कूल जाने को विवश हैं तोड़के गांव के बच्चे, बरसात में चार माह होती है ज्यादा परेशानी

सीएम ने राहुल गांधी को दिया है निमंत्रण

ढाई-ढाई साल के मुद्दे के बीच राहुल गांधी के बस्तर आने को लेकर कुछ समय पूर्व भूपेश बघेल ने दिल्ली में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगले हफ्ते राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे. लेकिन इस बयान को 1 हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम (itinerary) तय नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details