रायपुर: डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान पर रावण का पुतला बनना शुरू हो गया है. बडे़ बड़े बांसों को नारियल की गीली रस्सी से बांधकर भव्य पुतला खड़ा करने के काम में 15 से ज्यादा कारीगर लगे हैं. दशहरा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पुतले बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के कारीगरों की मदद ली जा रही है.Raipur WRS Dussehra festival
बांस कला में पारंगत कारीगर बना रहे पुतला:बांस की कटाई, छटाई और पतली-लम्बी खपच्चियां बनाने के काम में गंडई से आए बांस कला में पारंगत 10 कारीगर लगे हैं. दशहरा समिति के पदाधिकारियों ने अगले 2-3 दिनों में तीनों पुतलों के ढांचे पूरे हो जाने की उम्मीद जताई है. इसके बाद ढांचों को रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के अनुरूप सजाने का काम शुरू होगा. इस वर्ष दशहरा उत्सव के दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम होंगे.
धारावाहिक रामायण के राम-सीता भी शामिल होंगे, निकलेगी भव्य शोभायात्रा:डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान पर पिछले 52 वर्षों से लगातार ऐतिहासिक दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. दशहरा उत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने की उम्मीद है. डब्ल्यूआरएस कॉलोनी मैदान में इस वर्ष दशहरा उत्सव में प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम और सीता की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल और एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी शामिल होंगी.