रायपुर : 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है. पूरे प्रदेश भर में कोरोना वायरस के बीच धान खरीदी की शुरुआत हो रही है. ऐसे में धान खरीदी केंद्रों में तैयारियां पूरी हो गई हैं. ETV भारत ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित दतरेंगा के धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया. धान खरीदी केंद्र में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. धान के रखने के लिए चबूतरों का निर्माण कराया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- SPECIAL: सिर पर धान खरीदी, सॉफ्टवेयर अपडेट करने में लगे फड़ प्रभारी, नहीं कटा किसानों का टोकन
किसानों के लिए बैठने के लिए शेड की व्यवस्था की गई है और पेयजल के साथ-साथ महिला पुरुषों के लिए शौचालय का निर्माण करवाया गया है. समिति के संचालक सदस्य वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि इस साल कोरोना संक्रमण के बीच धान खरीदी हो रही है. ऐसे में हमारी पूरी व्यवस्था हो चुकी है. धान बेचने के लिए आने वाले किसानों को टोकन के अनुसार बुलाया जाएगा. अगर ज्यादा संख्या में किसान पहुंचते हैं ऐसे में पर्याप्त व्यवस्था है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दूर-दूर बैठाया जाएगा.