रायपुर:राहुल गांधी गुरुवार से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. पदयात्रा शुरु होने के साथ ही राहुल के सफेद रंग के कपड़े, स्पोर्ट्स जूते और खादी के थैले आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. इसी टी शर्ट को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसा है. जिसके बाद प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच वार पलटवार का दौर शुरू (politics on Rahul gandhi Tshirt ) हो गया है.
भाजपा के किस ट्वीट पर छिड़ा विवाद: बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से टी-शर्ट पहने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किस कंपनी और कितने कीमत की टी-शर्ट पहनी है. पोस्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड Burberry की पोलो टी-शर्ट पहनी है, जिसकी कीमत 41 हजार 257 रुपये है. इसके साथ ही बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा है, भारत देखो! अब इस पोस्ट पर नई बहस छिड़ गई है.
कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार: भाजपा के इस ट्वीट के बाद राहुल के टी शर्ट पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी के इस पोस्ट को शेयर करते हुए कांग्रेस ने भी पलटवार (Congress attack on BJP) किया है. जिसमें कांग्रेस ने भाजपा, अडानी और आरएसएस को को लेकर तंज कसा है. कांग्रेस ने लिखा "अडानी के 'पैंट' के 'अंदर वाली जेब' से बाहर निकलो! तुमको, तुम्हारे 'नागपुर वाले अब्बा' को, सबको भारत दिखेगा.."