छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दिवाली में कार मार्केट में आया बूम, एक दिन में एक ही कंपनी की 300 कार हुईं डिलीवर

दिवाली में सभी सेक्टर में काफी उछाल आया है. इस कड़ी में कार बाजार (car market) की बात की जाए तो इस बार छत्तीसगढ़ में कार बाजार ने भी काफी बूम किया है. आलम यह है कि राजधानी रायपुर में धनतेरस (Dhanteras) के दिन एक ही दिन में एक कंपनी की पूरे प्रदेश में लगभग 300 कार की डिलीवर की गई.

Car market boom in Diwali
दिवाली में कार मार्केट में आया बूम

By

Published : Nov 2, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 10:34 PM IST

रायपुरःदिवाली में सभी सेक्टर में काफी उछाल आया है. इस कड़ी में कार बाजार की बात की जाए तो इस बार छत्तीसगढ़ में कार बाजार (car market) ने भी काफी बूम किया है. आलम यह है कि धनतेरस के दिन एक ही दिन में एक कंपनी ने पूरे प्रदेश में लगभग 300 कार की डिलीवर दी है. इसके अलावा अन्य कंपनियों की भी लगभग 50 से लेकर 150 कार पूरे प्रदेश में डिलीवर की गई है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस साल धनतेरस के दिन हजारों कार की बिक्री हुई है.

दिवाली में कार मार्केट में आया बूम

कोरोना काल के दौरान सारे बाजार की हालत खराब थी. मार्केट एकदम से नीचे गिर गया था लेकिन अब जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती जा रही है, वैसे-वैसे सभी कारोबार में उठाव आया है. खासकर दिवाली (Diwali) के समय बाजार काफी तेजी से उठा है . इस बार सभी सेक्टर में अच्छा कारोबार होने की संभावना है.

कार बाजार की बात की जाए तो इस बार पहले की अपेक्षा कार की बिक्री काफी बढ़ी है. एक कार शोरूम ने आज धनतेरस के दिन 1 दिन में लगभग 300 कार डिलीवर (300 Car Deliver) की है जो यह बताता है कि प्रदेश में कोरोना के बाद किस तरह से लोग कार की खरीदी के लिए आगे आ रहे हैं.

शो रूम के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिल्लापल्ले बताते हैं कि इस बार उनके पास बुकिंग तो बहुत है लेकिन उस अनुपात में कंपनी में कार का निर्माण नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से बाजार में कार की बैटिंग बनी हुई है. आलम यह है कि इस बार जिन लोगों ने दिवाली के लिए कार बुक की थी उन्हें भी वह कार दिवाली के बाद मिलेगी.

दिवाली में हीरा जड़ित गणेश लॉकेट की बढ़ी डिमांड, मध्यमवर्गीय लोगों की जेब में समा जाए उतना है दाम

उपकरण के अभाव में कार निर्माण प्रभावित
बिजनेस हेड हरजिंदर सिंह सोढ़ी ने बताया कि कार के लिए कुछ सामान विदेशों से भारत से आता है जो अभी नहीं आ रहा है. इस वजह से कार निर्माता कंपनी मांग के अनुपात में कार का निर्माण नहीं कर पा रही है. जिस वजह से ग्राहकों की बुकिंग के अनुपात में कार की डिलीवरी कम हो पा रही है. बुकिंग के बाद डेढ़ से 2 महीने की वेटिंग चल रही है. कुछ कारों में तो चार चार महीने की वेटिंग है.

लोगों में बढ़ गई काफी डिमांड
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि इस बार कार के कारोबार को काफी अच्छा रहेगा. पारवानी का कहना है कि कोरोना काल को छोड़ दिया जाए तो उसके पहले जो कार का बाजार था उससे बेहतर मार्केट इस बार दिवाली पर देखने को मिल रहा है.

वहीं, ग्राहक भी कर को खरीद कर खुश नजर आ रहे हैं. पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक कि आज खुशी देखते ही बन रही है. वह इस बात से खुश हैं कि आज भी अपने पूरे परिवार के साथ एक साथ एक कार में बैठकर कहीं भी घूमने जा सकते हैं, जो पहले संभव नहीं था.

बता दें कि पहले प्रदेश में दोपहिया वाहनों की दिवाली के अवसर पर काफी बिक्री होती थी लेकिन इस बार लोगों का रुझान कार की ओर बढ़ा है. जिस वजह से कुछ कंपनियों ने मध्यम और सामान्य वर्ग को देखते हुए कम कीमत में कार को लांच की है. लोगों द्वारा कार खरीदने का दूसरे कारण यह भी है कि कोरोना को देखते हुए लोग सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कम करने लगे हैं.

Last Updated : Nov 2, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details