रायपुरःदिवाली में सभी सेक्टर में काफी उछाल आया है. इस कड़ी में कार बाजार की बात की जाए तो इस बार छत्तीसगढ़ में कार बाजार (car market) ने भी काफी बूम किया है. आलम यह है कि धनतेरस के दिन एक ही दिन में एक कंपनी ने पूरे प्रदेश में लगभग 300 कार की डिलीवर दी है. इसके अलावा अन्य कंपनियों की भी लगभग 50 से लेकर 150 कार पूरे प्रदेश में डिलीवर की गई है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस साल धनतेरस के दिन हजारों कार की बिक्री हुई है.
कोरोना काल के दौरान सारे बाजार की हालत खराब थी. मार्केट एकदम से नीचे गिर गया था लेकिन अब जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती जा रही है, वैसे-वैसे सभी कारोबार में उठाव आया है. खासकर दिवाली (Diwali) के समय बाजार काफी तेजी से उठा है . इस बार सभी सेक्टर में अच्छा कारोबार होने की संभावना है.
कार बाजार की बात की जाए तो इस बार पहले की अपेक्षा कार की बिक्री काफी बढ़ी है. एक कार शोरूम ने आज धनतेरस के दिन 1 दिन में लगभग 300 कार डिलीवर (300 Car Deliver) की है जो यह बताता है कि प्रदेश में कोरोना के बाद किस तरह से लोग कार की खरीदी के लिए आगे आ रहे हैं.
शो रूम के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिल्लापल्ले बताते हैं कि इस बार उनके पास बुकिंग तो बहुत है लेकिन उस अनुपात में कंपनी में कार का निर्माण नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से बाजार में कार की बैटिंग बनी हुई है. आलम यह है कि इस बार जिन लोगों ने दिवाली के लिए कार बुक की थी उन्हें भी वह कार दिवाली के बाद मिलेगी.
दिवाली में हीरा जड़ित गणेश लॉकेट की बढ़ी डिमांड, मध्यमवर्गीय लोगों की जेब में समा जाए उतना है दाम