रायपुर : कोरोना संक्रमण के दौरान मेडिकल स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर काम कर रहा है. मेडिकल स्टाफ 24 घंटे अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस बीच राजधानी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल की नर्सों ने कोविड ड्यूटी में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. नर्सों का कहना है कि जिन नर्सों की पिछले साल ड्यूटी लगायी गई थी उन नर्सों की ड्यूटी इस साल भी बार-बार लगायी जा रही है. जबकि कई ऐसी नर्स हैं जिनकी एक बार भी कोविड में ड्यूटी नहीं लगायी गई है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 13846 नए कोरोना मरीज, 212 की मौत
नर्सों ने शिकायत करते हुए कहा है कि जिन नर्सों ने 2020 में कोरोना की पहली लहर में ड्यूटी की है, उन्हीं नर्सों की ड्यूटी इस बार भी लगाई जा रही है. जबकि 50 से 60 ऐसे स्टाफ नर्स हैं, जिनकी एक बार भी कोरोना ड्यूटी नहीं लगाई गई है. उनका आरोप है कि मैट्रन ऑफिस की ओर से इन नर्सों को संरक्षण दिया जा रहा है. छतीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष एसएस सोनी ने अस्पताल के अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत की है.