रायपुर :महात्मा गांधी की जयंती (Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रायपुर नगर निगम कार्यालय (Raipur Municipal Corporation Office) में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक सत्यनारायण शर्मा बृजमोहन अग्रवाल समेत रायपुर नगर निगम के पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को बताया कि आज मायाराम सुरजन स्मृति विद्यालय में गांधी जयंती मनाई गई. महात्मा गांधी के बारे में बच्चों ने संगीत, नृत्य के माध्यम से अच्छी प्रस्तुतियां दीं.
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ने कहा कि पहले रायपुर नगर निगम को व्हाइट हाउस के नाम से जाना जाता था. इससे हमें पीड़ा होती थी कि रायपुर नगर निगम को व्हाइट हाउस कहा जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए हमारे परिसर ने निर्णय लिया था नगर निगम कार्यालय का नाम महात्मा गांधी सदन रखा जाएगा. महात्मा गांधी सदन के साथ-साथ कार्यालय में उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. वहीं यह निर्णय भी लिया गया कि सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक नगर निगम कार्यालय में आधे घंटे रघुपति राघव राजा राम और महात्मा गांधी के प्रिय भजन चलेंगे.