छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में शुक्रवार को नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज - छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh) की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को कुल 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना
छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना

By

Published : Sep 10, 2021, 11:10 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है. दूसरी लहर के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना (corona in chhattisgarh) का ग्राफ (Corona graph) गिरता जा रहा है. पॉजिटिविटी दर (positivity rate) की बात करे तो वह भी लगातार कम होती जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 19 हज़ार 867 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें मात्र 23 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. वहीं आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.12% है. प्रदेश में आज भी बेमेतरा और कबीरधाम में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य रही.

17 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज
प्रदेश के 17 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जिनमें ये जिले शामिल हैं.

  • बालोद
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • धमतरी
  • महासमुंद
  • गरियाबंद
  • मुंगेली
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही
  • सरगुजा
  • सूरजपुर
  • बलरामपुर
  • बस्तर
  • कोंडागांव
  • दंतेवाड़ा
  • सुकमा
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

प्रदेश में कुल 23 संक्रमित मरीज आज मिले हैं. प्रदेश में रायपुर में सबसे ज्यादा 5 और राजनांदगांव में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 53 लाख 77 हज़ार 541 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 56 लाख 60 हज़ार 538 को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज़ लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 8 लाख 75 हज़ार 070 लोगों को ही दूसरा डोज़ लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details