छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अच्छी खबर, रायपुर से मुंबई के लिए जल्द उड़ान भरेगी नई फ्लाइट - स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए एक नई फ्लाइट जुड़ने जा रही है. 25 सितंबर से मुंबई के लिए तीसरी फ्लाइट उड़ान भरेगी. ये फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन चलेगी, जिसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Swami Vivekananda Airport Raipur
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर

By

Published : Sep 18, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 3:58 PM IST

रायपुर:मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रायपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए 25 सितंबर से एक नई फ्लाइट शुरू होने वाली है. अब तक रायपुर से मुंबई के लिए केवल 2 ही फ्लाइट मौजूद थी, तीसरी फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. ये फ्लाइट सप्ताह में केवल तीन दिन ही रायपुर से उड़ान भरेगी.

रायपुर एयरपोर्ट

पढ़ें- 21 सितंबर से शुरू होगी जगदलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान

रायपुर एयरपोर्ट पर लगातार नई फ्लाइट को जोड़ने का सिलसिला जारी है. पहले मुंबई जाने के लिए 2 फ्लाइट उपलब्ध थी, जिसमें एक फ्लाइट हफ्ते में 5 दिन और दूसरी फ्लाइट हफ्ते में 6 दिन उड़ान भरती है. एयलाइंस के अनुसार नई फ्लाइट मुंबई से सुबह 8 बजे उड़ान भरकर 9.50 में रायपुर पहुंचेगी और रायपुर से 10.50 को रवाना होकर 12.35 में मुंबई पहुंच जाएगी.

अन्य शहरों के लिए जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स

यह फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही उड़ान भरेगी. विस्तारा फ्लाइट के पहले इसी समय पर जेट एयरलाइंस की फ्लाइट चलती थी, लेकिन एयरलाइंस के बंद होने से नई एयरलाइंस ने इसी समय पर नई फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है. यात्री लगातार मुंबई के लिए फ्लाइट की डिमांड कर रहे थे. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुंबई के लिए नियमित रूप से फ्लाइट नहीं चल रही थी, ऐसे में नई फ्लाइट के जुड़ने से लोगों को राहत मिली है. आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और जगहों के लिए रायपुर एयरपोर्ट से नई हवाई सेवाएं शुरू की जा सकती है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details