छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नवा रायपुर में सीएम हाउस को मिली मंजूरी, देखने को मिलेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की कलाकृतियां

नवा रायपुर अटल नगर में सीएम हाउस के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. इस बंगले की लागत करीब डेढ़ से दो करोड़ आंकी गई है.

मुख्यमंत्री निवास

By

Published : Aug 19, 2019, 9:59 AM IST

रायपुर : नया रायपुर विकास प्राधिकरण ने लोक निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मंजूरी मिलने के बाद अब अटल नगर में सीएम हाउस का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री निवास की खास बात ये होगी कि इसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति की कलाकृतियां देखने को मिलेंगी.

दरअसल, नवा रायपुर अटल नगर में बसाहट बढ़ाने के लिए सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि, नवा रायपुर में बसाहट बढ़ाने के लिए मंत्री, अधिकारी राज्यपाल समेत खुद सीएम नवा रायपुर में रहेंगे. ताकि वहां अन्य लोग भी रहना शुरू करें'.

पढ़ें : सांसद दीपक बने बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष, पहली बार मांझी को मिली उपाध्यक्ष की कमान

बता दें कि मंजूरी मिलने के साथ ही निर्माण कार्य की कवायद शुरू कर दी गई है. नया सीएम हाउस छह एकड़ में तैयार किया जाएगा. पहले इसे सेक्टर 18 के लिए प्रस्तवित किया गया था, लेकिन अब इसे सेक्टर 24 में बनाया जाएगा.
इस बंगले की लागत डेढ़ से दो करोड़ आंकी गई है. इसे बड़े शाही बंगले की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा. साथ ही इस बंगले में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कलाकृतियां को संजोया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details