छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नक्सलियों ने भूपेश बघेल के वार्ता की पेशकश को सशर्त किया स्वीकार - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

Naxalite Ready to talks with Bhupesh Baghel: दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें भूपेश बघेल के बातचीत के न्योते को सशर्त स्वीकार करने की बात लिखी गई है.

Press Note of Spokesperson of Dandakaranya Special Zonal Committee
दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता का प्रेस नोट

By

Published : May 6, 2022, 10:10 PM IST

दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिनों नक्सलियों को किसी भी प्लेटफॉर्म पर बात करने का न्योता दिया था. सीएम के इस न्योते को नक्सलियों ने स्वीकार कर लिया है. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर सीएम के वार्ता की पेशकश को सशर्त स्वीकार किया है. (Naxalites accept Bhupesh Baghel offer)

भूपेश बघेल से बातचीत को तैयार नक्सली:दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प (Spokesperson of Dandakaranya Special Zonal Committee Vikalp) ने प्रेस नोट जारी किया है. इस नोट में PLGA पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाने, नक्सलियों को खुलेआम काम करने के अवसर दिए जाने, हवाई हमले बंद करने, सशस्त्र बलों के कैंपों का हटाने और जेलों में बंद नक्सल नेताओं को वार्ता के लिए रिहा करने की बात नक्सलियों ने लिखी है.

नक्सलियों से किसी भी प्लेटफॉर्म पर बात करने को हम तैयार: सीएम भूपेश बघेल

8 अप्रैल को रायपुर के हैलीपैड में मीडिया से मुखातिब होते हुए CM बघेल ने कोंडागांव को नक्सल सूची से बाहर करने पर खुशी जताते हुए नक्सलियों को बातचीत का न्योता दिया था. जिस पर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर जवाब दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details