रायपुर:राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) में शामिल होने के लिए नाइजीरिया की टीम रायपुर पहुंची है. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Culture Minister Amarjit Bhagat) ने नाइजीरिया के कलाकारों (Nigerian artists) की अगवानी की. आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal Dance Festival) में शिरकत करने पहली विदेशी टीम राजधानी पहुंची है. आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने 9 विदेशी टीमों के शामिल होने की उम्मीद है. पिछले साल अफ्रीका के युगांडा सहित 6 देशों की टीमों ने आयोजन में शिरकत की थी.
रायपुर पहुंची नाइजीरियन टीम यह भी पढ़ें:Diwali 2021: घरों में सजने वाले सामानों से गुलजार हुआ बाजार, इस बार भी चाइना लाइट की डिमांड ज्यादा
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के लगाए नारे
छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में शामिल होने आज नाइजीरिया की टीम रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त नाइजीरियाई कलाकारों ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाया. इसके साथ ही नाइजीरियन अपने भाषा में गाने के साथ नृत्य करते हुए भी दिखाई दिए. इस मौके पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य भी मौजूद रहे.
9 देशों और 16 राज्यों के आदिवासी कलाकार होंगे शामिल
28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक साइंस कॉलेज मैदान में चलने वाले राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में 9 देशों के साथ ही 16 राज्यों से आदिवासी लोक कलाकारों के शामिल होने की संभावना है. दूसरे साल आयोजित हो रहे इस महोत्सव में जनजाति कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. संस्कृति विभाग ने महोत्सव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही कलाकारों के ठहरने के लिए अलग-अलग होटलों को बुक कराया गया है.