रायपुर:राजधानी में लगभग 40 सालों से लंबित नहर पारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार और रविवार की दरमियानी मौदहापारा से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित मकानों को तोड़ा गया. नहरपारा से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क में स्टेशन रोड से पहले 5 मकानों की वजह से सड़क बाटलनेक जैसी थी. इस वजह से वहां हमेशा ट्रैफिक जाम लगा रहता था. 40 सालों से इस सड़क का चौड़ीकरण का काम अटका था. यहां के पांच मकान मालिकों ने आपसी सहमति से अपना हक छोड़ने का प्रस्ताव मान लिया. इसका बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया. Naharpara road widening work
सड़क के बीच बनेगा डिवाइडर:नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया "मौदहापारा से स्टेशन रोड को जोड़ने के लिए नहरपारा रोड को बनाया गया था. लेकिन स्टेशन रोड से ठीक पहले स्थित 5 मकानों की वजह से यह जगह बाटलनेक जैसी लगती थी. यहां पर सड़क मात्र साढ़े उन्नीस फीट चौड़ी है. सड़क की चौड़ाई कम होने और व्यवसायिक जगह होने की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस जगह जाम होने के कारण आसपास के क्षेत्र भी में भी जाम के हालात बन जाते थे. पिछले 40 सालों से प्रयास कर रहे थे. इस सम्बंध में कल रात बैठक में सम्बंधित लोग तैयार हो गए कि निगम जो भी मुआवजा देगा, वे उसे मान लेंगे. साथ ही उन्होंने वहां प्रस्तावित चौड़ीकरण के लिए अपना हक छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए.