छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में 40 साल से अटका नहरपारा सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू - रायपुर में नहरपारा सड़क

Naharpara road widening work रायपुर में 40 साल से रुका पड़ा नहर चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है. पांच मकानमालिकों की सहमति के बाद सड़क से लगे मकानों को तोड़ने का काम रविवार रात को शुरू हुआ. शहर के मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि पहले सड़क सिर्फ 19 फीट चौड़ी थी अब 30 फीट सड़क बनेगी.

Naharpara road widening work
नहरपारा सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू

By

Published : Oct 17, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 2:33 PM IST

रायपुर:राजधानी में लगभग 40 सालों से लंबित नहर पारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार और रविवार की दरमियानी मौदहापारा से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क पर स्थित मकानों को तोड़ा गया. नहरपारा से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क में स्टेशन रोड से पहले 5 मकानों की वजह से सड़क बाटलनेक जैसी थी. इस वजह से वहां हमेशा ट्रैफिक जाम लगा रहता था. 40 सालों से इस सड़क का चौड़ीकरण का काम अटका था. यहां के पांच मकान मालिकों ने आपसी सहमति से अपना हक छोड़ने का प्रस्ताव मान लिया. इसका बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया. Naharpara road widening work

नहरपारा सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू

सड़क के बीच बनेगा डिवाइडर:नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया "मौदहापारा से स्टेशन रोड को जोड़ने के लिए नहरपारा रोड को बनाया गया था. लेकिन स्टेशन रोड से ठीक पहले स्थित 5 मकानों की वजह से यह जगह बाटलनेक जैसी लगती थी. यहां पर सड़क मात्र साढ़े उन्नीस फीट चौड़ी है. सड़क की चौड़ाई कम होने और व्यवसायिक जगह होने की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस जगह जाम होने के कारण आसपास के क्षेत्र भी में भी जाम के हालात बन जाते थे. पिछले 40 सालों से प्रयास कर रहे थे. इस सम्बंध में कल रात बैठक में सम्बंधित लोग तैयार हो गए कि निगम जो भी मुआवजा देगा, वे उसे मान लेंगे. साथ ही उन्होंने वहां प्रस्तावित चौड़ीकरण के लिए अपना हक छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए.

दिवाली के पहले किसानों को सीएम भूपेश का बड़ा तोहफा

प्रभावित लोगों ने जनहित में अपना हक छोड़ने की सहमति दी. इसके बाद आज यहां सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया. पहले ये सड़क मात्र साढ़े 19 फीट चौड़ी थी. अब ये 30 फीट चौड़ी हो जाएगी. साथ ही यहां सड़क के बीचोबीच डिवाइडर भी बनाया जाएगा.

Last Updated : Oct 17, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details