रायपुरः राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य उत्सव के मौके पर विभागों द्वारा अलग-अलग प्रदर्शनी लगाई गई है. कृषि विभाग की प्रदर्शनी के अंतर्गत पशुपालन का स्टाल तैयार बनाया गया है. पशुपालन के अंतर्गत लगाए गए बकरों का स्टाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर ऐसे नस्ल के बकरों को लाया गया है जो अपने आप में बहुत खास है. वहीं, सबसे अधिक बकरे की कीमत ढाई लाख रुपए है. यहां चंबल से जमुनापारी नस्ल के बकरे, राजस्थान से कोटा नस्ल, मलवा नस्ल के बकरे हैं.
इनके पालक मोहम्मद फैजान ने बताया यह सभी नस्ल खत्म हो रहे हैं. यह वेट-गेन-कैपेसिटी में हाई होते हैं. इन्हें पालना बहुत आसान है. फैजान ने बताया कि यह सभी बकरे एक्सपोर्ट होते हैं. इंडोनेशिया ईटावा एक ब्रीड (breed) बनी है. जमुनापारी और इटावा से मिलकर ही बनी है. यह चीजें एक्सपोर्ट (export) होकर भारत में खत्म हो चुकी हैं. इनकी ओल्ड ब्लडलाइन (old bloodline) खत्म हो चुकी है.
इसके अलावा उनके पास मालवा नस्ल का का बकरा है. यह इंडिया की रिकॉग्नाइज ब्रेड है और यह मध्य प्रदेश के मालवा से है. इसके अलावा उनके पास मक्कीचीना नस्ल का बकरा है. यह जैसलमेर और पाकिस्तान के बॉर्डर में पाए जाते हैं. इनका कद ऊंचा होता है और वेट गैन कैपेसिटी भी हाई होती है.