रायपुर : राज्य सरकार ने गरीब, निराश्रित और प्राथमिक श्रेणी वाले परिवारों को 2 महीनों का नि:शुल्क चावल दिए जाने का ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए राज्य के 58 लाख 29 हजार 371 राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिलेगा.
छत्तीसगढ़ सरकार मई और जून माह का 3 लाख 94 हजार 136 मीट्रिक टन चावल का नि:शुल्क वितरण करेगी. चावल वितरण पर सब्सिडी व्यय का भार प्रदेश सरकार वहन करेगी. खाद्य विभाग ने मई और जून के एकमुश्त चावल वितरण के लिए सभी जिलों को ऑनलाइन आवंटन जारी कर दिया है.
कोरबा में सरकारी राशन मिलने से लोगों को मिली राहत
- प्राथमिक श्रेणी के राशन कार्डधारी परिवारों की संख्या 40 लाख 67 हजार 356.
- अंत्योदय के 14 लाख 6 हजार 490.
- अन्नपूर्णा के 6 हजार 86.
- निराश्रित कार्डधारियों की संख्या 38 हजार 563.
- निशक्तजन कार्डधारियों की संख्या 10 हजार 876.
छत्तीसगढ़ में उचित मूल्य की दुकानों से अप्रैल माह के राशन वितरण के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार टोकन, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सुरक्षात्मक उपायों के साथ राशन वितरण किया जाएगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.
खाद्यान्न वितरण को लेकर निर्देश
- उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के लिए भौगोलिक क्षेत्र जैसे वार्ड/मोहल्ला/ग्रामवार हितग्राहियों को टोकन जारी कर नियंत्रित तरीके से राशन वितरण किया जाए.
- उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य.
- हितग्राहियों का मास्क पहनना अनिवार्य और उनके खड़े होने के स्थान का चिन्हांकन सुनिश्चित करते हुए कतारबद्ध कराकर खाद्यान्न वितरण किया जाए.
- वितरण के समय हितग्राहियों के सैनिटाइजेशन के लिए उचित मूल्य की दुकानों में सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों और भण्डारगृहों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए