रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इन पर शिकंजा कसने पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान पर भी कोई खास असर नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि बदमाशों ने शहर में एक बड़ी उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से न केवल राजधानी रायपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश भी शर्मसार हुआ है. क्योंकि एक तरफ जहां सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भरपूर कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी ओर बदमाश पर्यटकों के साथ ही उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है, जहां इंग्लैंड ब्रिटेन में आईटी कंपनी में काम करने वाला इंजीनियर अपनी जापानी पत्नी के साथ उठाईगिरी का शिकार हुआ है. आईटी इंजीनियर ने कहा कि वे इस घटना से बेहद आहत हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. miscreants stole NRI luggage in rakhi police station area
क्या है मामला:नवा रायपुर में विदेशी दंपत्ति उठाईगिरी के शिकार हुए. दो बाइक में सवार 3 अज्ञात लुटेरे कार की डिग्गी से 2 एयरबैग और 1 सूटकेस लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक इंग्लैंड में आईटी इंजीनियर का काम करने वाले केरल निवासी किरण शंकर 25 सितंबर को तिरूवनंतपुरम से अपनी जापानी मूल की पत्नी मिएको और बेटी के साथ रायपुर घूमने आये थे. परिवार के साथ आईटी इंजीनियर जोरा स्थित होटल मैरियट में रुके थे. 27 सितंबर को दंपत्ति अपना सामान लेकर होटल से चेकआउट किया और वापसी की फ्लाइट रात साढ़े 9 बजे होने के कारण अपने स्थानीय मित्र पंकज राजपूत के साथ रायपुर के आसपास घूमने का प्लान बनाया. वे नया रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में लंच करके चंपारण स्थित हनुमान और टीला मंदिर दर्शन करने चले गये. वापस रायपुर आने के दौरान बच्ची ने उल्टी किया. जिसकी वजह से नया रायपुर स्थित बालको अस्पताल के पास कार रोका. उसके बाद डिग्गी में रखे सामान से बच्ची के कपड़े लेने गए और डिग्गी खुला छोड़कर दोनों पति पत्नी कार से अलग होकर सड़क किनारे कपड़े चेंज कराने लगे. तभी बाइक सवार 3 अज्ञात नकाबपोश बदमाश आये और कार की खुली डिग्गी से 1 सूटकेस और 2 एयरबैग लेकर फरार हो गये.