रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया ने शनिवार को आरंग विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान मंत्री डहरिया ने 93 लाख 22 हजार रूपए की राशि से विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने सेमरिया गांव में धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार रूपए का भूमिपूजन किया.
बता दें कि इस दौरान मंत्री शिव डहरिया ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सलाह दी. उन्होंने कई गांवों में लोकार्पण और भूमिपूजन के दौरान लोगों को सम्मानित भी किया. साथ ही मंत्री डहरिया ने कहा कि रोका-छेका हमारी प्राचीन संस्कृति है और सीएम भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए, खुले में चराई पर रोक लगाने के लिए 19 जून से 30 जून तक रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से पशुओं को गौठानों में रखने और खुले में चराई पर रोक के लिए शपथ लेने की अपील भी की.
कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण