छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भगवान गणेश का नाम 'सुमुख' शांति और नवीनता के लिए करता है प्रेरित - भगवान गणेश का सुमुख नाम

भगवान गणपति (lord ganpati) का नाम समुख (Lord Ganesha name Sumukh) उपासक और श्रद्धालुओं को मन की शांति के साथ साथ नवीनता के लिए प्रेरित करता है. शास्त्रों में इस नाम का काफी महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि भगवान गणेश के भाल पर यानि मस्तक पर चंद्रदेव विराजित होते हैं या चंद्र के समान शीतल तेज उनसे लगातारप्रवाहित होती है

Lord Ganesha name Sumukh
भगवान गणेश का नाम सुमुख

By

Published : Sep 12, 2021, 6:33 PM IST

रायपुर: भगवान गणेश का एक नाम सुमुख (Lord Ganesha name Sumukh) भी है, नाम के मुताबिक सुंदर मुख वाले, दर्शन करने वाले के मन को प्रसन्नता से भर देने वाले प्रभु गणपति (lord ganpati) का ये नाम हमें मन की शांति प्रदान करने और नित नवीनता के लिए प्रेरित करता है. कहा जाता है कि भगवान गणेश(Bhagwan ganesh) के भाल पर यानि मस्तक पर चंद्रदेव विराजित होते हैं या चंद्र के समान शीतल तेज उनसे लगातार प्रवाहित होती है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से किया जाता है. उनके मुख मंडल की आभा शुभ और शांति का प्रतीक मानी जाती है.

भगवान गणेश का नाम सुमुख
ॐ सौभाग्य प्रदाय धन-धान्ययुक्ताय लाभाय नम:भगवान गणेश के सुमुख रूप और नाम का जाप करते हुए इस मंत्र को भी उच्चारित करने से सौभाग्य और धन लाभ होता है. खास तौर पर बुधवार के दिन लाल पुष्प के साथ भगवान सुमुख की पूजा अराधना को खास फल दायक माना जाता है. गणेश सभी गणों में प्रथम, सभी विघ्नों को हरने वाले हैं, वहीं वे तनाव और उलझन से निकालकर शांति और प्रसन्नता भी प्रदान करते हैं. कब और कौन से पुष्प करने चाहिए अर्पितवैसे तो भगवान गणेश की पूजा में किसी भी फूल का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके साथ ही दिन के आधार पर भी गणेशके पसंदीदा पुष्प बताए गए हैं. ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार के दिन गेंदें का फूल, बुधवार को गुड़हल और गुरुवार को दूर्वा का फूल चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा सोमवार और शुक्रवार को सफेद रंग के फूल, शनिवार को नीले रंग के फूल, रविवार को सफेद रंग के फूल चढ़ाने की मान्यता है. तो इस बार भगवान गणेश की पूजा करते वर्त उनके सुमुख नाम का ध्यान जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details