रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन (Raipur lockdown report ) बढ़ाया जा रहा है. बीते एक हफ्ते में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में भी गिरावट (Corona positivity rate declines) देखी जा रही है. केस में काफी कमी आई है. सरकार इस बार किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. कोरोना के केस कम होने के बावजूद रायपुर में लॉकडाउन (Lockdown in Raipur) को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
रायपुर का लॉकडाउन रिपोर्ट राजधानी रायपुर में 31 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. रविवार के दिन शहर में लॉकडाउन का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंची. यहां ETV भारत ने लोगों से बात की. भारी संख्या में पुलिस बल भी शहर में तैनात है. टीम ने पुलिस अधिकारी से बात कर हालातों की जानकारी ली है.
राजधानी रायपुर में 31 मई तक लॉकडाउन, ढिलाई के मूड में नहीं है सरकार
जयस्तंभ चौक पर दिखे लोग
शहर के प्रमुख चौराहे जयस्तंभ चौक पर लोगों की कुछ आवाजाही नजर आई. टीम ने कुछ लोगों से यहां बात की है. लगभग सभी लोग आवश्यक कार्य के लिए घरों से बाहर निकले हैं. कोई वैक्सीनेशन और अस्पताल के कार्य से बाहर निकला था. लोगों में कोरोना का डर भी साफ नजर आ रहा है. कई लोग काफी हड़बड़ी में भी नजर आ रहे थे. लोग काफी परेशान भी थे.
शास्त्री बाजार में पसरा सन्नाटा
जयस्तंभ चौक के बाद ETV BHARAT की टीम सब्जी मंडी शास्त्री बाजार पहुंची. रायपुर में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित है. जिसका असर शास्त्री बाजार में साफ दिख रहा था. बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं ही जारी हैं. जिस शास्त्री बाजार में रविवार को पैर रखने की भी जगह नहीं मिलती थी आज वहां एक इंसान नजर नहीं आ रहा था.
रायगढ़ में उपलब्ध नहीं 'ब्लैक फंगस' की दवा, मरीजों को रायपुर रेफर किया गया
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर पुलिस की टीम तैनात है. आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आवश्यक दस्तावेज भी देख रही है. बिना दस्तावेज के और अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी तरह जिन्हें मदद की जरूरत है उनके लिए इंतजाम भी किए जा रहे हैं. ज्यादातर लोग वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. मेडिकल और अस्पताल के लिए भी लोग बाहर निकल रहे हैं. पुलिस कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक लोगों की सेवा में फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में सेवा दे रही है.
लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम
जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने के लिए 31 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. पहले जहां रोजाना रायपुर में हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही थी, वहीं अब हालातों में सुधार नजर आ रहा है. शनिवार को रायपुर जिले में 466 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल एक्टिव केस की संख्या 7614 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से रायपुर में 18 लोगों की मौत हुई है. अब तक रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण से 2963 लोगों की मौत हो गई है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें रायपुर जिले में ही हुई है.
महासमुंद के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीज, CMHO कर रहे इंकार
लॉकडाउन का दिखा असर
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ को बुरी तरह अपने चपेट में ले लिया था. इस दौरान रायपुर और दुर्ग में हालात बेहद गंभीर हो गए थे. दोनों शहरों में आनन-फानन में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसके बाद से अब तक लॉकडाउन का सिलसिला जारी है. अब धीरे-धीरे लॉकडाउन का असर नजर आ रहा है.
रायपुर में कब-कब लगा लॉकडाउन ?
- 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सख्त लॉकडाउन लगाया गया.
- 19 अप्रैल से सुबह 6 बजे से 27 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया.
- 27 अप्रैल से 6 मई तक दोबारा लॉकडाउन को कुछ छूट के साथ बढ़ाया गया.
- 6 मई से बढ़ाकर 17 मई की सुबह 6 बजे तक दोबारा लॉकडाउन को बढ़ाया गया.
- 17 मई से लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई की सुबह 6 बजे तक किया गया.
- रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं लागू रहेंगी.
- 17 मई को बढ़ाए गए लॉकडाउन में बहुत सी सेवाओं में छूट दी गई है.