छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारत बंद का असर, CM ने कहा- 'देश किसानों के साथ', यहां देखिए अपडेट - Effect of Bharat Bandh in Chhattisgarh

live update on Bharat bandh Effect in Chhattisgarh
भारत बंद का छत्तीसगढ़ में असर

By

Published : Dec 8, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 2:45 PM IST

12:43 December 08

जयस्तंभ चौक पर किसानों के समर्थन में लंगर का आयोजन

भारत बंद के समर्थन में मोहन मरकाम

रायपुर: जयस्तंभ चौक पर लंगर का आयोजन किया गया है. किसानों के समर्थन में कबीर नगर गुरुद्वारे की टीम प्रदर्शनकारियों को भोजन करा रही है. किसान के समर्थन में लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है.

12:29 December 08

कोरबा में भारत बंद का खास असर नहीं

भारत बंद के समर्थन में मोहन मरकाम

कोरबा: जिले में अब तक बंद का असर देखने को नहीं मिला है. पहले की तरह दुकानें सुबह से खुल रही हैं. बंद के समर्थन में माकपा ने उप नगरीय क्षेत्र बांकीमोंगरा और भैरवताल में खुली दुकानों को बंद करने की अपील की, जिसके बाद व्यपारियों ने भी दुकानें बंद कर भारत बंद का समर्थन किया.

11:44 December 08

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरन बंद करवाई दुकानें

कांग्रेस नेताओं ने जबरन बंद कराए दुकान

रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता जबरदस्ती दुकानें बंद करवाते नजर आए. एक ओर जहां किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन करने की बात कही है, तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दल जबरदस्ती पर उतर आए हैं. 

09:33 December 08

देश किसानों के साथ: सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि देश किसानों के साथ है और छत्तीसगढ़ भी. 

09:26 December 08

कांकेर में भी बाजार बंद, माइंस पर भी बंद का असर

भारत बंद के समर्थन में मोहन मरकाम

कांकेर में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में सभी दुकानें बंद हैं. ट्रकों के पहिए थमे हैं. 

09:25 December 08

मुंगेली में भी बंद का असर

मुंगेली में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. मार्केट बंद है और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर दिखाई दे रहे हैं. 

09:24 December 08

महासमुंद में जरूरी चीजों को छोड़कर बंद का असर

महासमुंद में बंद का असर दिख रहा है. किसान संगठन, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद कराया. आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं.

09:01 December 08

भारत बंद को लेकर अमित जोगी ने लिखा समर्थन पत्र

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भी विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आज बुलाए गए भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इसके लिए एक समर्थन पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानूनों को किसान विरोधी और काला कानून बताया है.

अमित जोगी ने लिखा कि हमारा छत्तीसगढ़ राज्य धान का कटोरा कहलाता है, ऐसे में इस कानून से प्रदेश के लाखों किसान प्रभावित होंगे. हम विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद का पूर्ण समर्थन करते हैं. साथ ही अमित जोगी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में बंद को सफल बनाने और किसानों के साथ खड़े होने का भी आग्रह किया है.

08:53 December 08

महासमुंद में कांग्रेस, आप कार्यकर्ताओं ने दुकानें कराईं बंद

महासमुंद: भारत बंद के तहत किसान संगठन, आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महासमुंद बंद कराया. आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. बंद को चैम्बर ऑफ कॉमर्स का भी समर्थन मिला है. जिले में पेट्रोल, सब्जी और दवा की दुकानें खुली हुई हैं. हालांकि राजधानी में पेट्रोल पंप बंद हैं.

07:55 December 08

दवाई दुकानों, डेयरी को छोड़कर अन्य दुकानें रहेंगी बंद, पेट्रोल पंप भी रहेगा बंद

राजधानी में सब्जी बाजार, डेयरी, दवा दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी. अन्य कारोबारी भी अपनी दुकानें और व्यवसाय को आज बंद रखेंगे. वहीं रायपुर में पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला पेट्रोल पंप संघ के पदाधिकारियों ने लिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ को अपना समर्थन दिया है.

07:51 December 08

कांग्रेस, AAP, JCCJ, कैट, चैंबर का बंद को समर्थन

छत्तीसगढ़ में बंद को अब तक छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ ऑटो यूनियन, रायपुर बस्तर परिवहन संघ, सभी ट्रेड यूनियन, छत्तीसगढ़ ट्रक एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ पेट्रोल एवं डीजल यूनियन ने अपना समर्थन दिया है.

वहीं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल, JCCJ भी किसानों के समर्थन में भारत बंद का समर्थन कर रही हैं.

07:48 December 08

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय सड़क पर निकले, लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की

विकास उपाध्याय निकले सड़क पर

रायपुर: संसदीय सचिव और कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 06:30 बजे सड़क पर उतरे. वे शांतिपूर्वक लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन के लिए भारत बंद किया गया है.

07:30 December 08

छत्तीसगढ़ में भारत बंद को समर्थन

रायपुर: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. बंद को लेकर केंद्र सरकार ने एडवायजरी भी जारी की है. बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा साबित हुई हैं. छत्तीसगढ़ में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिलेगा. यहां जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन और चक्काजाम होंगे. राजधानी के प्रवेश मार्गों पर चक्काजाम होगा. रायपुर में आज डेयरी व्यवसाय, सब्जी बाजार और दवा दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें बंद रहेंगी.

Last Updated : Dec 8, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details