छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Leopard attack in Balrampur: तेंदुए के डर से इलाके में दहशत, कई मवेशियों को बना चुका है शिकार

बलरामपुर के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में तेंदुए मवेशियों का शिकार (Leopard in Ramanujganj Forest Range of Balrampur )कर रहा है. जिससे लोग दहशत में है. तेंदुए अब तक कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है.

Leopard hunting cattle in Ramanujganj forest range
बलरामपुर के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में तेंदुआ

By

Published : Jan 2, 2022, 4:34 PM IST

बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत कनकपुर गांव और उसके आस-पास के जंगलों में एक तेंदुआ घूम रहा है. तेंदुए 6-7 मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है.(Leopard attack in Balrampur). स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुआ लगातार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. वनविभाग के अधिकारी का कहना है कि तेंदुआ झारखंड से बलरामपुर पहुंचा था. जो वापस झारखंड चला गया है.

इलाके में तेंदुए के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव वाले अपने मवेशियों को जंगल में चराने के लिए नहीं भेज रहे हैं. इसके लिए मवेशियों को खुले में भी नहीं रख रहे हैं. गांव वाले भी जंगल के तरफ जाने से परहेज कर रहे हैं. तेंदुए के साथ ही इलाके में हाथियों का दल भी घूम रहा है. आए दिन हाथी ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. हाथियों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से जान भी ले ली है.

जान-माल का हो रहा नुकसान, वनविभाग नहीं कर रहा ठोस पहल

छत्तीसगढ़ झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र (Border area) में वन्य-जीवों के द्वारा जान-माल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वनविभाग का कहना है कि ये सभी वन्यजीव झारखंड से बलरामपुर पहुंचे है. रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के रेंजर संतोष पांडेय ने कहा कि तेंदुआ अब कनहर नदी को पार करके झारखंड में प्रवेश कर चुका है.

Elephants team is active in Balrampur: बलरामपुर में घूम रहा हाथियों का दल, जान जोखिम में डालकर पिकनिक मनाने पहुंच गए लोग‌

वहीं रामानुजगंज क्षेत्र में पिछले 5-6 दिनों से हाथियों का दल (Group of Elephant in Balrampur) घूम रहा है. इसे लेकर प्रशासन ने नए साल पर पिकनिट मनाने पहुंचे लोगों को चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details