छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कवर्धा में लर्निंग लाइसेंस शिविर में ये दस्तावेज ले जाना न भूलें - Kawardha latest news

कवर्धा राजानवागांव में लर्निंग लाइसेंस शिविर लगाया जा रहा है. जिसका फायदा कई गांवों के लोग उठा सकते हैं. सुबह 11 बजे से शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में मंत्री मोहम्मद अकबर भी पहुंचेंगे. सभी दस्तावेजों के साथ शिविर पहुंचकर लर्निंग लाइसेंस आसानी से बनाया जा सकता है. Learning License Camp in Kawardha

Learning License Camp in Kawardha
कवर्धा में लर्निंग लाइसेंस शिविर

By

Published : Sep 13, 2022, 7:32 AM IST

रायपुर:कवर्धा जिले के बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम राजानवागांव में मंगलवार को लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. लर्निंग लाइसेंस शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इसके साथ ही पीडीएस योजना के तहत नए हितग्राहियों को राशन कार्ड भी बांटे जाएंगे. कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबद दोनों आयोजनों में शामिल होंगे.Learning License Camp in Kawardha

इन गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा:राजानवागांव में जिला परिवहन कार्यालय की तरफ से आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर में आसपास के ग्राम लाटा, छपरी, चौरा, डियाबार, छेरकी कछार, प्लांट दिया बार, बकोदा, भंवर टोक, बाघुटोला, रजपुरा, कटगो, दुरदुरी, थवरझौर, टेडकशाले, भंडार डबरा, हरमो राजानवागांव, चिखली, सिंगपुर,रौचन,बरकुही,मन्नाबेदि, अचानकपुर, डोंगाई टोला, बरहट्टी, भालुचुआ, अमरौडी, सेवईकछार, मजगांव, सौगोन, समनापुर,तालपुर मोटियारी, रेगाखार खुर्द, बरपेला टोला, कोडार, गांगचुआ, अमलीडीह और सिंघनपुरी के युवा शामिल हो सकते हैं.

आज है पितृ पक्ष का चौथा दिन, जानिए इस दिन क्या करें खास

ऑनलाइन होगा आवेदन: लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को पता प्रमाण दस्तावेज आधार, जन्म प्रमाण दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, अंक सूची साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है. फीस के संबंध में मोटरसाइकिल में 206 रुपए और मोटरसाइकिल और हल्का मोटर यान के लिए 356 रुपए और फार्म भरने का शुल्क अतिरिक्त देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details