छत्तीसगढ़ में आज 92 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 66 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3305 पहुंच गई है और एक्टिव केसों की संख्या 647 है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 92 नए कोरोना मरीज, कुल 647 एक्टिव केस
20:35 July 06
92 नए कोरोना मरीजों की पहचान
18:16 July 06
बस्तर में मिले 16 नए कोरोना मरीज
बस्तर जिले में आज 16 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, सभी संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर है जिन्हें दरभा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सभी को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल ले जाया जा रहा है.
13:33 July 06
मरवाही में मिला कोरोना पॉजिटिव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पिछले 20 जून को बस से हैदराबाद से मरवाही पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने मामले की पुष्टि होने के बाद पूरी सावधानी से संक्रमित शख्स को 108 संजीवनी एक्सप्रेस से इलाज के लिए बिलासपुर भेज दिया है.
13:32 July 06
रायपुर: राजधानी विहार कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित
रायपुर की राजधानी विहार कॉलोनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिसके बाद से ही इलाके को सील कर दिया गया है. कंटेनमेंट जोन में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
13:30 July 06
कोरिया: चिरमिरी कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरिया: चिरमिरी के क्वॉरेंटाइन सेन्टर, सामुदायिक भवन, आजाद नगर, गोदरीपारा वार्ड क्रमांक 26 में 02 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कुरासिया कालरी एसईसीएल हॉस्पिटल, पश्चिम दिशा में मुक्तिधाम आजाद नगर, गोदरीपारा की सीमा, उत्तर दिशा में लिटिल फ्लॉवर स्कूल की बाहरी बाउण्ड्री वॉल और दक्षिण दिशा में गोदरीपारा चिरमिरी तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
12:06 July 06
बिलासपुर में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर में रविवार देर रात कुल 5 पॉजिटिव केस सामने आए है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बिलासपुर में कुल एक्टिव केस 51 हो गए है.
06:23 July 06
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 92 नए कोरोना मरीज, कुल 647 एक्टिव केस
रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक कुल 46 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. वहीं कुल 52 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 207 हो गई है, जिनमें 615 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
- रायपुर-15
- कोरबा-11
- कोरिया-6
- बिलासपुर-5
- सरगुजा-4
- जांजगीर-चांपा-3
- रायगढ़-2