नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. दिल्ली में भयावह होते हालात के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन मांगा है. बैठक में केजरीवाल चिंतित नजर आए और कहा कि 'दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है. लोग बहुत तकलीफ में हैं, मुख्यमंत्री होते हुए मैं कुछ नहीं कर पा रहा.'
PM की बैठक में CM बघेल ने कहा, 'केंद्र और राज्य को समान दर पर मिले वैक्सीन'
अरविंद केजरीवाल ने अनुरोध किया कि हवाई सेवा के जरिए या ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को इस वक्त आपकी मदद चाहिए. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.'