छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कवि कुमार विश्वास पहुंचे रायपुर, कांग्रेस विधायक जुनेजा के साथ ली चाय की चुस्की

Kumar Vishwas met MLA Kuldeep Juneja: रायपुर में कुमार विश्वास ने विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ बैठकर चाय और समोसे का मजा लिया. इस दौरान उन्होंने उनके काम की तारीफ की.

Kumar Vishwas met MLA Kuldeep Juneja in Raipur
कुमार विश्वास विधायक कुलदीप जुनेजा की मुलाकात

By

Published : Mar 12, 2022, 7:58 AM IST

रायपुर:कवि कुमार विश्वास रायपुर में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा से मिलने पहुंचे. उन्होंने उनके साथ बैठकर ना सिर्फ चाय की चुस्की ली बल्कि उनकी स्कूटी पर भी सवार हुए. विश्वास ने जुनेजा के किए गए विकासकार्यों सहित 'दवाईयों की लंगर' की सराहना की. साथ ही जुनेजा के लोगों से मिलने के अंदाज की तारीफ भी की. (Kumar Vishwas met MLA Kuldeep Juneja )

कुमार विश्वास विधायक कुलदीप जुनेजा की मुलाकात

सरगुजा मैनपाट महोत्सव में कवि कुमार विश्वास ने जमाया रंग

कुमार विश्वास मैनपाट महोत्सव (Kumar Vishwas in Mainpat mahotsav) में शामिल होने सरगुजा पहुंचे थे. वहां से लौटते समय उन्होंने विधायक जुनेजा से चौराहे पर चाय पीने की इच्छा जताई. इस दौरान शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details