रायपुर :16 जून से प्रदेशभर की स्कूलें खुल जाएंगी. स्कूल खुलने से पहले राज्य शासन ने जरूरी तैयारियों के सिलसिले में प्रदेशभर के कलेक्टरों को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बच्चों को स्कूल में ही गरम भोजन दिया जाना है. स्कूल खुलने से पहले रसोई घर और भंडार गृह की अच्छी तरह साफ सफाई करने का निर्देश जारी हुए हैं. पहले दिन से ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (Prime Minister Nutrition Shakti Nirman Yojana) की शुरुआत की जाएगी.
क्यों लिखा गया है पत्र : शासन ने कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारियों को जारी पत्र में स्पष्ट किया (state government wrote a letter to the district collector)है कि लंबे समय से बंद रसोई घर और भंडार गृह की अच्छी तरह साफ सफाई करानी है. इन्हीं रसोई में बच्चों के लिए भोजन बनना है. लिहाजा बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. भोजन पकाने के सभी बर्तनों जैसे तेल, नमक, मसाला सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के डिब्बों को अच्छी तरह से धोने का निर्देश दिया गया है.