रायपुर:कांग्रेस के कथित टूलकिट को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. टूलकिट को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर प्रधानमंत्री की छवि खराब करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी ने कथित टूलकिट पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर कांग्रेस ने इस टूलकिट से इनकार करते हुए इसे बीजेपी की साजिश बताई है. कांग्रेस का कहना है कि फेक टूलकिट के जरिए बीजेपी कांग्रेस को टारगेट करने की कोशिश कर रही है. ETV भारत इस टूलकिट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. जानिए क्या है टूलकिट और उससे जुड़ी अहम बातें-
टूलकिट की 8 बड़ी बातें-
- हरिद्वार में आयोजित कुंभ को कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर' के रूप में प्रयोग किया जाएगा.
- देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मीडिया का उपयोग किया जाए.
- कोरोना महामारी का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब की जाए.
- कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को 'इंडियन स्ट्रेन' शब्द का इस्तेमाल किया जाए.
- कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की जलती चिताओं का प्रयोग कर अंतिम संस्कार की भयानक तस्वीर पेश की जाए.
- पीएम केयर फंड को निशाना बनाया जाए. बुद्धिजीवियों का प्रयोग कर पीएम केयर फंड को टारगेट किया जाए. फंड से पंजाब और छत्तीसगढ़ में भेजे गए वेंटिलेटर उपयोगी नहीं हैं, इस तथ्य पर बताएं कि वे सभी वेंटिलेटर डिफेक्टिव हैं.
- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री का निजी घर बताया जाए. MODI'S HOUSE कहकर बुलाया जाए.
- ये भ्रम फैलाया जाए कि गुजरात को प्रधानमंत्री इस कोरोना काल में बेहतर ट्रीटमेंट दे रहे हैं. ये फैक्ट लिए जाएं कि गुजरात को सबसे ज्यादा वैक्सीन दी जा रही है.
बीजेपी ने लगाए आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पात्रा ने कहा कि 'इस टूलकिट के जरिए कांग्रेस अपने राजीतिक मंसूबों को पूरा करना चाहती है. इस टूलकिट के जरिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कैसे काम करें.'
कांग्रेस ने दर्ज कराया केस
कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने के लिए 'फर्जी टूलकिट' तैयार करने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में 'जालसाजी' की शिकायत दर्ज कराई है. विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि वह प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर 'झूठ फैलाने' वाले इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खत्म करने का आग्रह भी करेगी. नई दिल्ली के तुगलक रोड थाने में कांग्रेस पार्टी के शोध विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा और सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई. पार्टी ने इस शिकायत में मांग की है कि 'जालसाजी' और 'झूठ फैलाने' के लिए इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए.
'फर्जी टूलकिट' : कांग्रेस ने नड्डा समेत कई नेताओं की पुलिस में की शिकायत, भाजपा का पलटवार
छत्तीसगढ़ में भी टूलकिट पर राजनीति
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस का कथित लेटर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि इसमें देश के माहौल को खराब करने की तैयारी करने की प्लानिंग लिखी है. रमन सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार व जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.' रमन सिंह ने #congresstoolkitexposed के साथ ये पोस्ट ट्वीट किया.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच 'टूलकिट' पर तीखी नोकझोंक