नागपुर: महंगाई के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) केंद्र सरकार पर बरसे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने रोजगार के अवसर खत्म किए. रेल और प्लेन बेच रहे हैं. एयर इंडिया बेचने जा रहे हैं. वो मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को दिया है. एयर इंडिया (Air India) का लोगो महाराजा है. वो कह रहा है महाराजा आइए, हम दोनों बिकाऊ हैं. एयरपोर्ट भी और सिंधिया जी भी. हाल ही में हुए मोदी कैबिनेट के विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
दो बच्चों की नीति के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'जब 70 के दशक में फैमिली प्लानिंग का प्रोग्राम चलाया जा रहा था, तब 1977 के चुनाव में इसे मुद्दा बनाया गया. अगर उस वक्त इस अभियान की खिलाफत नहीं की गई होती, तो जनसंख्या इतनी न होती. 7 साल पहले पीएम मोदी कहते थे कि ये युवाओं का देश है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा युवा हिन्दुस्तान में हैं. लेकिन आज उनके पास नौजवानों के हाथों को काम देने की योजना नहीं है. सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में बेच रहे हैं. सब कुछ बेच डालूंगा कि नीति पर चल रहे हैं.'
जनसंख्या नियंत्रण के लिए जनजागरण की जरूरत: बघेल
बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है और ध्यान भटकाने के लिए कह रही है कि दो बच्चे होने चाहिए. अगर उस वक्त भाजपा विरोध नहीं करती तो आज जनसंख्या नियंत्रित होती. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर सीएम बघेल ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के जरिए नहीं जनजागरण के तौर पर करना चाहिए. सामाजिक चीजें कानून के माध्यम से नहीं हो सकती, जनजागरण के जरिए हो सकती है.
'किसानों को कानून की कड़ाई, नौजवानों को रोजगारी की लड़ाई और देश को मोदी की महंगाई मार गई'
यूपी चुनाव के लिए कार्ड खेल रही भाजपा: सीएम बघेल