रायपुर:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक रायपुर में पांच घंटे चली. बैठक में खैरागढ़ उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर चिंतन किया गया. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार 8 लोगों के नाम सामने आए थे. हालांकि प्रत्याशी का चयन कर लिया गया है. मंगलवार को खैरागढ़ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है. बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, पार्टी के संसदीय दल के नेता धरमजीत सिंह और बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा समेत पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे.
संसदीय बोर्ड के सदस्य और विधायक प्रमोद शर्मा ने बताया कि ''खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर संसदीय बोर्ड कमेटी की बैठक रखी गई थी, जिसमें प्रत्याशी का चयन हो चुका है. लेकिन औपचारिक रूप से घोषणा मंगलवार को की जाएगी. खैरागढ़ हमारी पार्टी की सीट रही है. दोबारा हमारी पार्टी ही वहां से जीतेगी. इस बार बहुत अच्छे वोट से हमारी पार्टी की जीत होगी.''