रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट (raman singh latest tweet) कर छत्तीसगढ़ सरकार पर सरकारी संरक्षण में धर्म परिवर्तन का खेल चलाने का आरोप लगाया है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि धर्मांतरण बंद नहीं हुआ तो भाजपा ईंट से ईंट बजा देगी.
पूर्व सीएम रमन सिंह (raman singh) ने कहा कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक ईसाई मिशनरियां भूपेश सरकार (chhattisgarh government) के संरक्षण में आदिवासियों को प्रलोभन देकर, डरा-धमका कर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. ईसाई मिशनरी खुद को कानून से ऊपर बता रहे हैं.
पूर्व सीएम ने ट्वीट के जरिए लिखा कि 'धर्मो रक्षति रक्षितः सरकार सुन लें! छत्तीसगढ़ में यदि धर्मांतरण बंद नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी ईंट से ईंट बजा देगी. सरकारी संरक्षण में जो धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है उसे रोकने भाजपा का कार्यकर्ता चाहे पानी गिरे या आग बरसे डिगने या हटने वाला नहीं है'.