रायपुर: कोरोना संक्रमण से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. जहां बड़े-छोटे कारोबार प्रभावित हुए हैं तो वहीं आर्थिक तंगी की वजह से कई दुकानों में ताला भी लग गया है. इस दौरान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और व्यस्त क्षेत्र मेडिकल का रहा है. अस्पतालों में डॉक्टर लगातार संक्रमित मरीजों को ठीक करने में लगे हुए हैं. इस बीच ऑर्गेन डोनेशन पर भी कोरोना का प्रभाव साफ देखने को मिला है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, खतरा अब भी बरकरार: डॉ. ओपी सुंदरानी
सामान्य दिनों की अगर बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में ऑर्गेन डोनेशन की सुविधा नहीं है. रायपुर में अधिकतर आंखों का डोनेशन किया जाता है. इसके अलावा किडनी डोनेशन के कुछ गिने-चुने मामले है. ऑर्गन डोनेशन विषय पर रायपुर मेकाहारा अस्पताल के एनाटाॅमी विभाग के एचओडी डॉक्टर मानिक चटर्जी से ETV भारत ने खास बातचीत की.
सवाल:कोविड के समय क्या पहले की तरह ही ऑर्गेन डोनेशन छत्तीसगढ़ में देखने मिला है?
जवाब:ऑर्गेन डोनेशन छत्तीसगढ़ और रायपुर में नहीं किया जाता. इसकी सुविधा हमारे पास अभी नहीं है, लेकिन कॉर्निया डोनेट किया जाता है. बाकी कोई ऑर्गेन डोनेशन की सुविधा यहां नहीं है. निश्चित रुप से कोविड के समय ये प्रभावित हुआ है. कोविड की सीमा से जो पूरी तरह मुक्त हो उसकी ही की जा सकती है.