रायपुरः पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के साथ एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं पर अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress state president) मोहन मरकाम ने सफाई दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता भी हमारे मंत्री, मुख्यमंत्री और सरकारी दफ्तर तक धरना-प्रदर्शन (Protest) करते हैं. भाजपा के थूकने वाले बयान को ले कर यदि हमारे यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने जा कर उनको गमला (Flowerpot) भेंट किया तो अजय चंद्राकर को इतने आवेश में नहीं आना चाहिए था.
राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे की सुगबुगाहट हुई तेज
आपस में भिड़ गए थे दोनों पक्ष के कार्यकर्ता
बीते दिनों कुरूद में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को कांग्रेस कार्यकर्ता थूकदान (spittoon) देने पहुंचे थे. उसी दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प (Clash) हो गई. कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री को जबरन अपना गमछा देने की कोशिश की. अजय चंद्राकर लगातार मना करते रहे लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती उनके गले में अपना गमछा डाल दिया. इस घटना के बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठे. इसके बाद दोनों ही पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई. दोनों तरफ से कार्यकर्ता एक दूसरे पर टिप्पणी करने लगे.