छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Worship Lord Hanuman: सौभाग्य और सुख समृद्धि के लिए पंचमुखी हनुमान की करें पूजा - हनुमान भगवान की पूजा विधि

Panchmukhi Hanuman Worship for Good Luck: जीवन में सुख, शांति, समृद्धि के लिए हर मंगलवार को हनुमान भगवान की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.

worshiping Lord Hanuman on Tuesday
मंगलवार को हनुमान भगवान की पूजा का महत्व

By

Published : May 3, 2022, 8:08 AM IST

हैदराबाद\रायपुर:हिंदू धर्म में हनुमान भगवान की पूजा का विशेष महत्व हैं. कहा जाता है कि सिर्फ स्मरन मात्र से ही बजरंग बली भक्त के सभी कष्ट और बाधाएं दूर कर देते हैं. मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. (Panchmukhi Hanuman Worship for Good Luck )

बजरंग बली के स्वरूप:मन की शांति के लिए ध्यान मुद्रा में बैठे हनुमान की मूर्ति या फोटो की पूजा करनी चाहिए. सौभाग्य और सुख समृद्धि के लिए बजरंग बली की पंचमुखी तस्वीर की पूजा करें. दोष और बाधाएं दूर करने के लिए पहाड़ उठाएं हनुमान की साधना करें. वरदान और सफलता की कामना के लिए आशीर्वाद मुद्रा वाले हनुमान की पूजा करें.

Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी दिखाई देते है तो कर लें मंगलवार के दिन ये काम

बजरंग बली को लाल रंग प्रिय:मान्यता है कि बजरंग बली की पूजा हमेशा लाल रंग के फूलों से करें. लाल सिंदूर चढ़ाएं. हनुमान जी को शुद्ध घी में बनाया जाने वाला प्रसाद चढ़ाएं. तुलसी की माला भी बजरंग बली को चढ़ाएं. मीठे पान का बीड़ा भी चढ़ाने से हर काम में जल्दी सफलता मिलती है. मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर सिंदूरी चोला चढ़ाने से भी मनोकामनाएं पूरी होती है.

जानिए हनुमान चालीसा का महत्व, हर एक पंक्ति में छिपा है रहस्य ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details